सोमवार, 25 नवंबर 2013

अगर तलवार दंपति निर्दोष हुए तो !

गाजियाबाद की सीबीआई अदालत ने आखिरकार आरुषि तलवार को इंसाफ दे ही दिया... हां, ये फैसला लेने में अदालत ने लंबा वक्त जरूर ले लिया...चलिए लोगों का कहना है कि इतिहास के मुताबिक जो जैसा करता है, वैसा ही भरता है। लेकिन अगर दंपति गुनहगार न हो तो...कोर्ट के फैसले पर सवाल नहीं उठाया जा सकता लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि इस केस में जांच के दौरान सीबीआई ने भी हाथ खड़े कर दिए थे...कोर्ट के इस फैसले का आधार वही सीबीआई है जिसकी कार्रवाई पर जब-तब सवाल उठाए जाते रहते हैं...शायद सीबीआई को संवैधानिक न बताने वाली भी देश की एक हाईकोर्ट ही थी...जरा सोचिए कि अगर दंपति निर्दोष हुआ तो, खैर... कोर्ट का फैसला आखिरी, जिसे पूरे देश का सलाम...उम्मीद है कि ऐसे ही कई केस जो कि लंबित पड़े हैं उन्हें भी जल्द ही सही अंजाम देकर निपटाया जाएगा,,,

जय हिंद...
अनुराग वर्मा